हमीरपुर, 30 जून (कड़वा सत्य) भारतीय क्रिकेट टीम ने एक ऐतिहासिक क्षण में दुनिया के सामने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए टी-20 विश्व कप का ताज अपने नाम किया। इस जीत का जश्न हमीरपुर में तब और भी ख़ास बन गया जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता और समर्थक अपने नेता तथा पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के साथ इस ऐतिहासिक विजय का उत्सव मना रहे थे।
मैच की अंतिम गेंद के साथ जैसे ही भारतीय टीम ने जीत दर्ज की, श्री अनुराग सिंह ठाकुर, जो पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के लिए मौजूद थे, ने पूरे उत्साह के साथ भारत माता की जय के नारों से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। उनके साथ मौजूद एचपीसीए के पूर्व सचिव और पार्टी के प्रदेश सचिव सुमित शर्मा, पार्टी प्रवक्ता एवं विधायक रणजीत शर्मा, रणधीर शर्मा, त्रिलोक जमवाल, दिलीप ठाकुर, इंद्र दत्त लखनपाल, लोकेंद्र और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य तेज प्रकाश चोपड़ा ने भी अपनी खुशी का इज़हार किया।