जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि शहर के पटेल इण्डोर स्टेडियम में होने वाली तीन दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों से टीमें भाग लेगी। इसमें द्वितीय टेबिल टेनिस, चतुर्थ टेनिस एवं छठी बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित होगी।
उन्होंने बताया प्रतियोगिताओं में सभी 50 जिलों तथा जयपुर मुख्यालय की एक टीम सहित कुल 51 टीमें भाग लेंगी। तीनों खेलों के लिए अलग-अलग टीमें होगी। राजकीय विभागों में नियमित रूप से नियुक्त सभी संवर्गों के अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के लिए निगमों, मण्डलों, स्वायत्तशासी संस्थाओं के कार्मिक, बैल्टधारी तथा संविदाकर्मी अपात्रा रहेंगे।