काबुल, 08 जुलाई (कड़वा सत्य) उत्तरी अफगानिस्तान के जवजान प्रांत में रविवार देर रात हुयी एक सड़क दुर्घटना में चार बच्चों समेत कम से कम आठ लोगों की जान चली गयी।
एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
पुलिस यातायात के प्रांतीय प्रबंधक शब्बीर अहमद सईदी ने कहा कि दुर्घटना रविवार देर रात तब हुई जब एक यात्री कार प्रांत के ख्वाजा दोकोह जिले में जवजान को पड़ोसी फरयाब प्रांत से जोड़ने वाले राजमार्ग पर एक ईंधन टैंकर से टकरा गई।
श्री सईदी ने बताया कि सभी शवों को स्थानीय अस्पताल में आगे की जांच के लिए भेज दिया गया है।
अफगानिस्तान में सड़क की खराब स्थिति, लापरवाही से गाड़ी चलाना, चुनौतीपूर्ण इलाके, ओवरलोडिंग, ओवरटेकिंग और तेज गति के कारण सड़क दुर्घटनाएं आम हैं।
समीक्षा,
कड़वा सत्य