वाशिंगटन, 31 जनवरी (कड़वा सत्य) अमेरिका स्थित चीनी दूतावास ने गुरुवार को कहा कि बुधवार रात रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान और एक हेलिकॉप्टर की टक्कर में मारे गये लोगों में दो चीनी नागरिक भी शामिल हैं।
शिन्हुआ ने चीनी दूतावास के बयान के हवाले से कहा कि चीन सभी पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक सहानुभूति व्यक्त करता है।
दूतावास ने अमेरिकी सरकार से घटना के विवरण को सत्यापित करने और चीनी पक्ष को औपचारिक रूप से सूचित करने तथा पीड़ितों के परिवारों को सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है। बयान में कहा गया है कि दूतावास अपनी जिम्मेदारियों के तहत सहायता करेगा।
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने पुष्टि की है कि अमेरिकन एयरलाइंस के विमान से दोनों ब्लैक बॉक्स, फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर को ब द कर लिया गया है।
गौरतलब है कि अमेरिकन एयरलाइंस के जेट और सैन्य ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर के बीच बुधवार रात हवा में टक्कर हो गयी। अमेरिकन एयरलाइंस का क्षेत्रीय जेट विचिटा, कंसास से 60 यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों के साथ रवाना हुआ था। ब्लैकहॉक में तीन अमेरिकी सैनिक सवार थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पुष्टि की कि टक्कर में कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बचा है।
समीक्षा,
कड़वा सत्य