नयी दिल्ली 04 अक्टूबर (कड़वा सत्य) भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने स्वास्थ्य अनुसंधान सुविधाओं में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि स्वास्थ्य सेवा और अनुसंधान क्षेत्र में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए ‘आत्मनिर्भर भारत’ और स्वच्छ, हरित भविष्य के दृष्टिकोण के अनुरूप भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य देश भर में परिषद के संस्थानों के लिए सौर ऊर्जा का प्रयोग करना है।