नयी दिल्ली 19 अगस्त (कड़वा सत्य) ग् ीण अर्थव्यवस्था को समर्थन देने में क्षेत्रीय ग् ीण बैंक (आरआरबी) की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरआरबी से अपने प्रायोजक बैंकों के सक्रिय समर्थन के साथ पीएम विश्वकर्मा और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृत करते समय लाभार्थियों की स्पष्ट पहचान पर अधिक जोर देने के साथ ही प्रायोजक बैंकों और आरआरबी से आगे आने वाली चुनौतियों को पहचानने और परिसंपत्ति की गुणवत्ता बनाए रखने, डिजिटल सेवाओं का विस्तार करने और मजबूत कॉर्पोरेट प्रशासन सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है।
श्रीमती सीतारमण ने आज यहां आरआरबी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के मनोनीत सचिव, अतिरिक्त सचिव, डीएफएस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, आरबीआई, सिडबी, नाबार्ड के प्रतिनिधि, आरआरबी के अध्यक्ष और प्रायोजक बैंकों के सीईओ भी शामिल हुए।