नयी दिल्ली 20 मई (कड़वा सत्य) आईटीसी आर्शिवाद साल्ट ने आज अपने नए हिमालयन पिंक साल्ट को लॉन्च करने की घोषणा की।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि पिंक सॉल्ट को भारत में सेंधा नमक या सैंधावा लवण भी कहा जाता है। पिंक सॉल्ट को हिमालय की नमक खदानों से प्राप्त किया जाता है, ऐसे में इसे पूरी तरह प्राकृतिक माना जाता है। पिंक सॉल्ट को लेकर चल रहे कई तरह के फर्जीवाड़े के कारण लोगों के मन में कई आशंकाएं हैं। नमक को गुलाबी बनाने के लिए इसमें आर्टिफिशियल रंग मिलाया जा रहा है। इन आशंकाओं को दूर करने के लिए यह कोई अतिरिक्त रंग नहीं होने के भरोसे के साथ आता है। यह आर्शिवाद ब्रांड द्वारा भी प्रमाणित है।