नयी दिल्ली 12 अगस्त (कड़वा सत्य) कार्स 24 ने अपने नौंवे स्थापना दिवस पर अपने ऐप को ‘सुपरब ऐप’ में बदलते हुये नया फीचर ऑर्बिट लाँच करने की घोषणा की है जिसमें कई तरह की सुविधायें मिलेगी।
कंपनी के सह-संस्थापक गजेंद्र ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा “ हम सिर्फ़ कार लेन-देन को ही नहीं बदल रहे हैं, हम उन्हें अनुभवों में बदल रहे हैं। यह सुपर ऐप हमारे ग्राहकों के रोज़मर्रा के जीवन में निरंतर नवाचार, प्रेरणा और बेहतरीन तकनीक और व्यक्तिगत सेवा को एकीकृत करने की हमारी प्रतिज्ञा है।”













