नयी दिल्ली, 09 जनवरी (कड़वा सत्य) थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों से मंगलवार को कहा कि वह जो कुछ भी करें उसमें अपना दिल और दिमाग लगायें तथा युवाओं के लिए आदर्श बनें।
जनरल पांडे ने आज यहां छावनी में गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा किया और कैडेटों को संबोधित किया। उन्होंने बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि कई पूर्व एनसीसी कैडेट सरकार और सशस्त्र बलों में उच्च पदों पर हैं। उन्होंने कैडेटों को सशस्त्र बलों के अतिरिक्त विभिन्न व्यवसायों में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कैडेटों से यह भी आग्रह किया कि वे जो कुछ भी करें उसमें अपना दिल और दिमाग लगाएं और देश के युवाओं के लिए आदर्श बनें। उन्होंने रक्तदान शिविर, पर्यावरण संरक्षण और पुनीत सागर अभियान आदि जैसी सामाजिक सेवा योजनाओं सहित राष्ट्रीय निर्माण गतिविधियों में एनसीसी के महत्वपूर्ण योगदान पर भी प्रकाश डाला।













