नयी दिल्ली 03 अक्टूबर (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल से राजधानी में शुरू हो रहे तीन दिवसीय तीसरे तीसरे कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन में भाग लेंगे।
श्री मोदी शाम करीब 6:30 बजे सम्मेलन को संबोधित करेंगे। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह में सम्मेलन का शुभांरभ करेंगी और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 6 अक्टूबर को समापन भाषण देंगे, जबकि भूटान के वित्त मंत्री ल्योनपो लेके दोरजी भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।