जम्मू 08 जनवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रस्तावित जम्मू यात्रा खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री नौ जनवरी को जम्मू कश्मीर की यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित था। प्रस्तावित यात्रा के दौरान वह जम्मू में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेने वाले थे। के लिए निर्धारित किया गया था। उनके निर्धारित कार्यक्रमों में 1379 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन , जम्मू शहर में ई-बसों का शुभारंभ और 2348 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखना शामिल था।
अधिकारी ने कहा कि श्री शाह का कृपा के आधार पर नियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करने का भी कार्यक्रम था। इसके साथ ही उन्हें जम्मू कश्मीर की सुरक्षा और विकास की समीक्षा भी करनी थी। साथ ही पुंछ सेक्टर में डेरा की गली इलाके में मारे गए नागरिकों के परिजनों से भी मिलना था , लेकिन खराब मौसम की स्थिति और उसके पूर्वानुमान के मद्देनजर कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।
सोनिया डेस्क