गाजा सिटी 03 मार्च (कड़वा सत्य) संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि गाजा में सहायता काफिले के पास भोजन के लिए संघर्ष कर रहे फिलिस्तीनी नागरिकों पर इजरायली सैनिकों की ओर से की गई गोलीबारी में 115 लोग मारे गए और 750 से अधिक घायल हो गए।
सहायता काफिले में हुई मौतों के कारण सात अक्टूबर से अब तक गाजा में मरने वाले फिलीस्तीनियों की संख्या 30,320 हो गई है, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। गाजा सिटी के कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक होसाम अबू सफिया ने बताया कि सभी हताहतों के शरीर में इजरायली बलों की गोलियां और छर्रे पाये गये हैं।
बीबीसी न्यूज ने बताया कि इजरायली अधिकारियों ने पहले दावा किया कि लूटपाट के दौरान ‘धक्का देने और कुचलने के परिणामस्वरूप दर्जनों गाजावासी घायल हो गए। फिर कहा कि क्षेत्र में टैंकों ने चेतावनी देने के लिए कुछ गोले दागकर भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की।’
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने कहा कि संरा की एक टीम ने शुक्रवार को गाजा शहर के अल शिफा अस्पताल में कुछ घायलाें से मुलाकात की और ‘बड़ी संख्या में बंदूक की गोली के घाव’ देखे।
संजय, यामिनी