वेनचैन, 15 जनवरी (कड़वा सत्य) चीन में तियानझोउ-7 कार्गो अंतरिक्ष यान और लॉन्ग मार्च-7 वाई8 वाहक रॉकेट को सोमवार को लॉन्चिंग क्षेत्र में स्थानांतरित किया गया।
चीन अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, अंतरिक्ष यान और वाहक रॉकेट को आज स्थानांतरित तो कर दिया गया लेकिन इन दोनों को आगामी महीने में उचित समय पर लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, चीन के दक्षिणी द्वीप प्रांत हैनान में वेनचांग अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण स्थल पर सभी सुविधाएं और उपकरण दुरुस्त हैं और विभिन्न प्री-लॉन्च फ़ंक्शन जांच तथा संयुक्त परीक्षण योजना के अनुसार किए जाएंगे।
श्रद्धा डेस्क