नयी दिल्ली 29 सितंबर (कड़वा सत्य) गत विजेता गढ़वाल हीरोज ने बड़ी जीत का सिलसिला बनाए रखते हुए रविवार को नेशनल यूनाइटेड एफसी को 5-1 से पीट कर तीसरी डीपीएल में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
आज यहां अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गए एकतरफा मुकाबले में गढ़वाल के लिए मैन ऑफ द मैच मुस्तफा शेख ने दो और ईशानबोल, भारत मेहरा और कप्तान निर्मल सिंह बिष्ट ने एक एक गोल जमाए। पराजित टीम का गोल व्यूमिनलीन हाओलाई ने किया। दिन के दूसरे मैच में तरुण सांघा ने यूनाइटेड भारत एफसी पर 3-1 की जीत के साथ पूरे अंक पाए। विजेता टीम के गोल साकिर अली, अबॉय सिंह और मांगली थांग ने जमाए। पराजित यूनाइटेड भारत का इकलौता गोल ललखनलेन के नाम रहा।