जोहान्सबर्ग, 14 जुलाई (कड़वा सत्य) दक्षिण अफ्रीका के क्वाज़ुलु-नताल प्रांत के जंगल में लगी भीषण आग के कारण सात लोगों की मौत हो गई और 196 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए। यह जानकारी प्रांतीय सरकार ने शनिवार को दी।
सहकारी शासन और पारंपरिक मामलों के प्रांतीय विभाग ने एक बयान में कहा कि एक सप्ताह पहले लगी जंगल की आग ने कुल 751 लोगों को प्रभावित किया है और किंग सेत्सवेयो, इलेम्बे, उथुकेला और ज़ुलुलैंड सहित जिलों में खेतों और घरों को नुकसान पहुंचाया है।
विभाग ने कहा कि आग से 14,000 हेक्टेयर से अधिक चरागाह भूमि नष्ट हो गई है और 1,600 जानवर मारे गए हैं।
परिवहन और मानव बस्तियों की प्रांतीय परिषद के एक अधिकारी सिबोनिसो ड्यूमा ने कहा कि नष्ट हुए घरों की संख्या बढ़ रही है क्योंकि जंगल की आग बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि वे अभी भी प्रभावित परिवारों को खोजने का काम कर रहे हैं।
कड़वा सत्य