कोलकाता 22 अगस्त (कड़वा सत्य) तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि पिछले 10 दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में करीब 900 दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं।
श्री बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा, “पिछले 10 दिनों में पूरा देश आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की घटना के खिलाफ प्रदर्शन और न्याय की मांग कर रहा है, वहीं देश के विभिन्न हिस्सों में करीब 900 दुष्कर्म की घटनाएं हुई है। जब लोग इस भयानक अपराध के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे, तब दुख की बात है कि स्थायी समाधान पर अभी भी काफी हद तक चर्चा नहीं हुई है।”
डायमंड हार्बर से सांसद ने कहा , “प्रत्येक दिन 90 दुष्कर्म की घटनाएं, हर घंटे चार और हर 15 मिनट में ऐसी एक घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में स्पष्टतया निर्णायक कार्रवाई की आवश्यकता है।हमें ऐसे मजबूत कानूनों की आवश्यकता है जो 50 दिनों के भीतर सुनवाई और दोषसिद्धि को अनिवार्य बनाएं, जिसके बाद कठोरतम दंड दिया जाये, न कि केवल खोखले वादे किये जायें। राज्य सरकारों को कार्रवाई करनी चाहिए और केंद्र पर एक व्यापक बलात्कार विरोधी कानून बनाने के लिए तत्काल दबाव डालना चाहिए जो त्वरित और सख्त न्याय सुनिश्चित करे।”
अशोक,
कड़वा सत्य