बंगी 25 जनवरी (कड़वा सत्य) हन्ना फ्रांसिस (25), ऋषिका जसवाल (17), एम्मा मैकलियोड, केट इर्विन (15-15) रनों की पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप के सुपर सिक्स ग्रुप दो मुकाबले में अमेरिका को 18 रनों से हरा दिया है।
न्यूजीलैंड के 97 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका शुरुआत खराब रही और उसने 41 के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये। इसके बाद रितु सिंह ने दिशा ढींगरा के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। दिशा ढींगरा ने अमेरिका के लिए सर्वाधिक (30) रनों की पारी खेली। अदितिबा चुडासमा (15) रन बनाकर आउट हुई। रितु सिंह (14) रन आउट हुई। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अमेरिका की पूरी टीम 17.1 ओवर में 79 रन पर सिमेट कर मुकाबला 18 रनों से जीत लिया।