नयी दिल्ली, 27 फरवरी (कड़वा सत्य) दिल्ली विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान मंगलवार को एक बार फिर पानी बिल माफी योजना को रोके जाने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने विधानसभा में विरोध-प्रदर्शन किया।
सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ‘आप’ के विधायक पानी बिल माफी योजना को रोकने पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ‘आप’ विधायकों ने नारों से लिखी लख्ती लेकर सदन के अंदर नारेबाज़ी की। विधायकों ने पहले दिल्ली विधानसभा के अंदर प्रदर्शन किया और फिर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने भाजपा का पूतला फूंका।








