नयी दिल्ली 04 अगस्त (कड़वा सत्य) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड (एसएमआईएल) की यात्री कारों की घरेलू बाज़ार में कुल बिक्री पिछले वित्त वर्ष में 9.5 प्रतिशत बढ़कर 1,759,881 इकाई पर पहुंच गई तथा इसके वाहनों के कुल निर्यात में 10 फीसदी का इजाफा हुआ।
एसएमआईएल ने रविवार को जारी वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 कंपनी के लिए मजबूत साल रहा। इस साल नए प्रोडक्ट लॉन्च होने की बदौलत कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 1,793,644 वाहनों की बिक्री की, जो कंपनी की अब तक की सबसे अधिक वार्षिक बिक्री है। इसमें यात्री वाहनों की 1,759,881 इकाइयां और हल्के वाणिज्यिक वाहनों की 33763 इकाइयां शामिल हैं।













