कल्लांग 29 मई (कड़वा सत्य) दो बार की ओलंपिक चैंपियन भारत की दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधु बुधवार को सिंगापुर बैडमिंटन ओपन 2024 बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में डेनमार्क की लाइन होजमार्क केजर्सफेल्ट को हराकर प्रतियोगिता के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है। एचएस प्रणॉय ने भी अपने पहले मैच में बेल्जियम के जूलियन कैरागी को हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
आज यहां पूर्व चैंपियन सिंधु ने 44 मिनट तक चले मुकाबले में डेनमार्क की शटलर को 21-12, 22-20 से हराया।