बेलग्रेड, 25 दिसंबर (कड़वा सत्य) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक को नए साल और क्रिसमस की बधाई दी है तथा निरंतर सहयोग की आशा व्यक्त की है।
सर्बिया के राष्ट्रपति के कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। कार्यालय ने श्री पुतिन के हवाले से एक बयान में कहा,“दुनिया में कठिन परिस्थिति के बावजूद रूस और सर्बिया के बीच संबंध ( जो दोस्ती और आध्यात्मिक निकटता की सदियों पुरानी परंपराओं पर आधारित हैं) रचनात्मक भावना से विकसित हो रहे हैं। मैं द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंडे पर हमारी बातचीत और उत्पादक सहयोग जारी रखने के लिए तत्पर हूं।”