पर्थ 03 जनवरी (कड़वा सत्य) यूनाइटेड कप के क्वार्टर फाइनल में बुधवार को विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी इगा स्वीयाटेक ने चीन की झेंग किनवेन को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही पोलैंड की टीम लगातार दूसरे वर्ष यूनाइटेड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
शुरुआती पुरुष एकल मुकाबले में अपने साथी ह्यूबर्ट हर्काज की जीत के बाद, आज यहां क्वार्टर फाइनल में चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्वीयाटेक ने झेंग को एक घंटे 34 मिनट चले मुकाबले में 6-2, 6-3 से हराया।