कैलगरी 04 जुलाई (कड़वा सत्य) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने कनाडा ओपन में पुरुष और महिला वर्ग में प्रियांशु राजावत, अनुपमा उपाध्याय, तान्या हेमंत और रोहन कपूर ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर दूसरे रांउड में जगह बनाई।
बुधवार को कैलगरी के मार्किन-मैकफेल सेंटर में खेले गये मुकाबले में प्रियांशु राजावत ने कनाडा ओपन 2024 पुरुष एकल स्पर्धा के पहले राउंड में डेनमार्क के रासमस गेम्के को हराकर दूसरे राउंड में पहुंच। विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 39वें स्थान पर काबिज राजावत को पहले गेम में हार के बाद वापसी करते हुए डेनिश शटलर के खिलाफ शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए एक घंटे और 10 मिनट तक चले मैच को 17-21, 21-16, 21-14 से जीत लिया।