राजकोट 18 फरवरी (कड़वा सत्य) भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जयसवाल के नाबाद दोहरे शतक और उसके बाद रवींद्र जडेजा के 41 रन देकर पांच विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को चौथे दिन रविवार को रिकार्ड 434 रनों से हरा दिया है।
दूसरी पारी में 557 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की फिरकी गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिये और पूरी टीम 39.4 ओवरों में 122 रन पर सिमट गई। उसके छह बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। भारत की टेस्ट मैच में यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड पर 372 रनों से जीत दर्ज की थी। भारत ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली है।