नयी दिल्ली 03 अक्टूबर (कड़वा सत्य) भारत ने हिन्द महासागर में डिएगो गार्सिया सहित चागोस द्वीप समूह पर माॅरीशस को संप्रभुता लौटाने को लेकर ब्रिटेन और माॅरीशस के बीच समझौते का स्वागत किया है।
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यहां एक बयान में कहा, “हम डिएगो गार्सिया सहित चागोस द्वीपसमूह पर मॉरीशस की संप्रभुता की वापसी पर ब्रिटेन और मॉरीशस के बीच समझौते का स्वागत करते हैं। यह महत्वपूर्ण समझ मॉरीशस के उपनिवेशीकरण के अवशेषों को खत्म करती है।”