गयाना 28 जून (कड़वा सत्य) इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा कि सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि स्पिरनों के लिए मददगार पिच पर मुझे मोईन अली से भी गेंदबाजी करानी चाहिए थी, भारत ने एक मुश्किल पिच पर हर स्तर पर बेहतरीन खेल का मुजाहिरा करते हुए हमें मात दी।
सेमीफाइनल मैच के बाद बटलर ने कहा, “हमारे दो स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की और जिस तरह से पिच स्पिन कर रही थी, मुझे मोईन को भी गेंदबाजी पर लाना चाहिए था। हालांकि बारिश के लगातार आने-जाने से मुझे लगा कि इससे ज्यादा कुछ फर्क पड़ेगा। हालांकि मैं यह नहीं मानूंगा कि टॉस से मैच के परिणाम पर कोई असर पड़ा।”