नयी दिल्ली 02 सितंबर (कड़वा सत्य) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को पेरिस पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले नितेश कुमार को और रजत पदक जीतने वाले एथलीट योगेश कथुरिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्रीमती मुर्मु ने आज सोशल मीडिया मंच एक्स पर पेरिस पैरालंपिक 2024 में बैडमिंटन स्पर्धा के पुरुष एकल एसएल3 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर नितेश कुमार को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “अपने पहले पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार कौशल और धैर्य का परिचय दिया है। देश उनसे भारत के लिए और अधिक गौरव लाने की उम्मीद करता है।”
राष्ट्रपति ने एक अन्य पोस्ट में योगेश को भी रजत पदक जीतने पर बधाई देते हुए लिखा, “मैं योगेश कथुनिया को पेरिस 2024 पैरालिंपिक में पुरुषों की डिस्कस थ्रो स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर हार्दिक बधाई देती हूँ। योगेश ने लगातार दो पैरालिंपिक में पदक जीतकर अपने संकल्प और निरंतरता को साबित किया है। मैं कामना करती हूँ कि वह और अधिक मजबूत होते जाएँ और देश को गौरवान्वित करते रहें।”
इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “पेरिस पैरालंपिक में ऊंची कूद में रजत पदक जीतने पर निषाद कुमार को हार्दिक बधाई। टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक जीतने के बाद यह ऊंची कूद स्पर्धा में उनका लगातार दूसरा रजत पदक है। उनकी निरंतरता और उत्कृष्टता का अनुकरण हमारे देश के खिलाड़ी कर सकते हैं। मैं उनके निरंतर सफलता और गौरव की कामना करती हूं।”
राष्ट्रपति ने एक अन्य पोस्ट में पेरिस पैरालंपिक में प्रीति पाल को दूसरा कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए लिखा, “पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर प्रीति पाल को बधाई। 100 मीटर कांस्य के बाद, यह पेरिस पैरालंपिक में उनका दूसरा पदक है, जो एक असाधारण उपलब्धि है। भारत के लिए दोनों पैरा-एथलेटिक्स पदक उन्होंने ही जीते हैं। भारत को उन पर गर्व है। तिरंगे में लिपटी उनकी विजयी तस्वीरों ने खेल ियों को रोमांचित कर दिया है। मैं कामना करता हूं कि वह युवाओं के बीच खेल संस्कृति को मजबूत करें और भारत के लिए और अधिक सम्मान हासिल करें।”
श्री धनखड़ ने भी पेरिस पैरालिंपिक 2024 में पुरुष एकल बैडमिंटन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर नितेश कुमार को हार्दिक बधाई। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, “नितेश कुमार का शानदार प्रदर्शन, पेरिस पैरालंपिक 2024 में बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल3 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई। आपकी उपलब्धि ने देश को बहुत गौरवान्वित किया है और यह देश भर के युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी।”
उपराष्ट्रपति ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “मैं योगेश कथुनिया को पेरिस 2024 पैरालिंपिक में पुरुष डिस्कस थ्रो स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर हार्दिक बधाई देता हूँ। उन्होंने कहा भारत पेरिस पैरालंपिक 2024 में पुरुषों की डिस्कस थ्रो एफ56 स्पर्धा में योगेश कथुनिया द्वारा रजत पदक जीतने से बहुत खुश है। उनका लगातार प्रदर्शन उनकी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। भविष्य में उन्हें और भी कई पुरस्कार मिलने की कामना करता हूं।”
इससे पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ ने एक्स पर लिखा,“पेरिस में पैरालिंपिक 2024 में महिलाओं की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए प्रीति पाल को हार्दिक बधाई। यह पैरालिंपिक में उनका दूसरा पदक है। मैं उनकी लगन, कड़ी मेहनत और दृढ़ता की सराहना करता हूँ, जिसने उन्हें यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने में मदद की। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएँ।”
श्री मोदी ने नितेश कुमार को बैडमिंटन स्पर्धा के पुरुष एकल एसएल3 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “पैरा बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल3 में नितेश कुमार की शानदार उपलब्धि, उन्होंने स्वर्ण पदक जीता, वे अपने अविश्वसनीय कौशल और दृढ़ता के लिए जाने जाते हैं। है कि वे आने वाले एथलीटों को प्रेरित करते रहेंगे।
प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में पुरुषों के डिस्कस थ्रो एफ 56 में रजत पदक जीतने पर योगेश कथुनिया को भी बधाई दी। उन्होंने लिखा, “पैरालंपिक 2024 में पुरुषों के डिस्कस थ्रो एफ56 में रजत पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित करने के लिए योगेश कथुनिया को धन्यवाद। उनका दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत एक अविश्वसनीय यात्रा है। उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ।”
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर कहा, “ निषाद को पैरालिंपिक2024 में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में रजत पदक जीतने में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई। उन्होंने हम सभी को दिखाया है कि जुनून और दृढ़ संकल्प से सब कुछ संभव है। भारत खुश है।”
श्री मोदी ने एक अन्य पोस्ट में प्रीति पाल दूसरा कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए लिखा, “प्रीति पाल की यह ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि उन्होंने पैरालिंपिक 2024 के उसी संस्करण में महिलाओं की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर अपना दूसरा पदक जीता है। वह भारत के लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं। उनका समर्पण वाकई कमाल का है।”
डा़ मांडविया ने भी सोशल मीडिया मंच एक्स पर नितेश को बधाई देते हुए लिखा, “पैरालंपिक 2024 में पैरा बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल3 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतने के लिए नितेश को बधाई। आपकी असाधारण प्रतिभा और प्रतिबद्धता ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। आपकी सफलता के जश्न में पूरा देश गर्व से झूम रहा है।”
कड़वा सत्य