नयी दिल्ली 31 अगस्त (कड़वा सत्य) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं खेल मंत्री डा़ मनसुख मांडविया ने शनिवार को महिला निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस को पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों की पी2 महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।
श्रीमती मुर्मु ने आज रुबीना को पेरिस पैरालंपिक खेलों की निशानेबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्स पर लिखा ‘पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर रुबीना फ्रांसिस को हार्दिक बधाई। वह पिस्टल स्पर्धाओं में पैरा शूटिंग पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गई हैं। रुबीना की जीत निशानेबाजी में भारत के बेहतरीन प्रदर्शन में इज़ाफा करती है क्योंकि इन खेलों में यह देश के लिए चौथा पदक है। उनकी सफलता सभी को प्रेरित करेगी, खासकर दिव्यांगजनों को।’
श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा ‘भारत के लिए एक और गौरवपूर्ण क्षण, जब रुबीना ने पैरालंपिक 2024 में पी2-महिलाओं की 10मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। उनके असाधारण ध्यान, दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने बेहतरीन परिणाम दिए हैं। रुबीना फ्रांसिस आपने शूटिंग रेंज को गौरव के मंच में बदल दिया है।’
डा़ मांडविया ने भी रुबीना फ्रांसिस को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा ‘पैरालंपिक2024 में पी2 महिलाओं की 10मीटर एयर पिस्टल एसएच1 में कांस्य पदक हासिल करने पर बहुत-बहुत बधाई। इस जीत को और भी खास बनाने वाली बात यह है कि यह आपको पिस्टल स्पर्धाओं में पैरा शूटिंग पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला और शूटिंग स्पर्धाओं में पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला बनाती है। अभ्यास से लेकर पोडियम तक का आपका सफर सभी के लिए प्रेरणादायी है।’
कड़वा सत्य