मेक्सिको सिटी, 29 अप्रैल (कड़वा सत्य) मेक्सिको के मध्य प्रान्त मालिनाल्को में एक बस के पलट जाने से करीब 14 लोगों की मौत हो गयी और 31 अन्य घायल हो गये।
मैक्सिकन सुरक्षा सचिवालय ने एक बयान में कहा कि बताया कि दुर्घटना रविवार सुबह कैपुलिन-चाल्मा राजमार्ग पर हुयी।
पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रियों से भरी बस गुआनाजुआटो प्रान्त के सैन लुइस डे ला पाज़ से जा रही थी ।
घायलों को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया।
समीक्षा अशोक
कड़वा सत्य