कानपुर, 13 जनवरी (कड़वा सत्य) अपनी कातिलाना गेंदबाजी (14 रन पर चार विकेट) से उत्तर प्रदेश का पुलिंदा सस्ते में बांधने के बाद मोहम्मद कैफ (45 नाबाद) ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत बंगाल ने रणजी ट्राफी एलीट बी मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को मेजबान टीम के खिलाफ पहली पारी में 128 रनों की अहम बढ़त ले ली है।
ग्रीनपार्क मैदान पर लगातार दूसरे दिन खराब मौसम और कम रोशनी के कारण खेल लंच के बाद शुरु हो सका। बंगाल की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले कैफ की बल्लेबाजी की मदद से बंगाल अपनी पहली पारी में 188 रन बनाने में सफल रहा। उत्तर प्रदेश के लिये भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 रन देकर आठ विकेट हासिल किए।