वड़ोदरा 16 जनवरी (कड़वा सत्य) ध्रुव शौरी (114), यश राठौड़ (116) की शानदार शतकीय और कप्तान करूण नायर (नाबाद 88) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर विदर्भ ने गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को जीत के लिए 381 रनों का विशाल लक्ष्य दिया हैं।
आज यहां महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ के लिए सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी और यश राठौड़ शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 224 रन जोड़े। 35वें ओवर में सत्यजीत बाछव ने यश राठौड़ को बोल्ड कर महाराष्ट्र को पहली सफलता दिलाई। यश राठौड़ ने 101 गेंदों में 14 और एक छक्के की मदद से (116) रनों की पारी खेली। इसके बाद 39वें ओवर में मुकेश चौधरी ने ध्रुव शौरी को आउट कर पवेलियन भेज दिया। ध्रुव शौरी ने 120 गेंदों में 14 चौके ओर एक छक्का लगाते हुए (114) रन बनाये। जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए (51) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।