नयी दिल्ली 06 अप्रैल (कड़वा सत्य) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शिशु तस्करों के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और दिल्ली तथा हरियाणा में सात अलग-अलग स्थानों पर तलाशी के दौरान तीन नवजात शिशुओं को बचाया है।
सीबीआई ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने तलाशी के दौरान 5.5 लाख नगद, कई आपत्तिजनक वस्तुएं और अन्य दस्तावेज भी ब द हुए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के हिस्से के रूप में, सीबीआई ने दिल्ली और हरियाणा में सात ठिकानों पर तलाशी ली।
सीबीआई ने कहा, “ऑपरेशन के दौरान उसने सिर्फ डेढ़ दिन और 15 दिन के दो शिशुओं और एक महीने की एक बच्ची को भी बचाया है।”
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी फेसबुक पेज और व्हाट्सएप ग्रुप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनों की मदद से देशभर में निःसंतान दंपतियों से संपर्क करते थे जो बच्चे गोद लेने के इच्छुक थे। वे कथित तौर पर वास्तविक माता-पिता के साथ-साथ सरोगेट माताओं से भी बच्चे खरीदते थे और उसके बाद प्रति नवजात को चार से छह लाख रुपये में बेचते हैं।
बयान में कहा गया है कि ये आरोपी कथित तौर पर गोद लेने से संबंधित फर्जी दस्तावेज बनाकर कई निःसंतान दंपतियों से लाखों रुपये की ठगी करने में भी शामिल हैं। सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न आपराधिक प्रावधानों और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत 10 आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किये, जिसमें आरोप लगाया गया है कि शिशु बाल तस्करों का एक नेटवर्क देश भर में गोद लेने के उद्देश्य के साथ-साथ अन्य अवैध उद्देश्यों के लिए भी शिशुओं की खरीद और बिक्री में शामिल है।
सीबीआई मामले की आगे की जांच कर रही है।
,
कड़वा सत्य