नयी दिल्ली 23 अगस्त (कड़वा सत्य) विद्यालयों और शैक्षणिक स्थानों में बढ़ते आपराध के मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए “स्कूल सुरक्षा और संरक्षा पर दिशानिर्देश” को लागू करने का निर्देश दिया है।
साथ ही सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से अपने-अपने राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्कूल सुरक्षा और संरक्षा-2021 पर दिशानिर्देश की अधिसूचना की स्थिति के बारे में जानकारी देने का भी अनुरोध किया गया है।