नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (कड़वा सत्य) भारत ने पाकिस्तान से मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले के सूत्रधार एवं प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफ़िज़ सईद के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को यहां नियमित ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। एक प्रश्न के उत्तर में प्रवक्ता ने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, संबंधित व्यक्ति (हाफ़िज़ सईद) भारत में अनेक मामलों में वांछित है। वह संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी भी घोषित है। इस संबंध में, हमने प्रासंगिक सहायक दस्तावेजों के साथ पाकिस्तान सरकार को एक विशेष मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए उसे भारत प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया है।”
कनाडा में लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष के बेटे के आवास पर गोलीबारी के बारे में पूछने पर श्री बागची ने कहा, “ब्रिटिश कोलंबिया में उस घटना के बारे में हमारी समझ यह है कि यह घटना मंदिर प्रबंधन समिति के एक सदस्य के निजी आवास पर हुई थी। मैं समझता हूं कि उस मामले में जांच चल रही है। मुझे नहीं लगता कि अभी इसके पीछे की प्रेरणा या विवरण पर टिप्पणी करना उचित होगा।”
लाल सागर में वाणिज्यिक पोतों की सुरक्षा की स्थिति पर एक सवाल पर प्रवक्ता ने कहा, “जैसा कि हमने पहले कहा था, हम वाणिज्यिक जल परिवहन की मुक्त आवाजाही को महत्व देते हैं, जो वैश्विक वाणिज्य को रेखांकित करने वाले मूलभूत सिद्धांतों में से एक है। हम उस क्षेत्र में उत्पन्न स्थिति के सभी पहलुओं का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन कर रहे हैं। हमारे रक्षा बल इस संबंध में आवश्यक उपाय कर रहे हैं। लेकिन मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि भारत वर्तमान में लाल सागर में या उसके आसपास किसी बहुपक्षीय पहल या ऑपरेशन का हिस्सा है।”
डेस्क