पेरिस 28 जुलाई (कड़वा सत्य) भारतीय महिला तीरंदाज अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी की टीम को रविवार को पेरिस ओलंपिक तीरंदाजी के महिला रिकर्व टीम स्पर्धा में नीदरलैंड से 0-6 से हार का सामना करना पड़ा।
आज यहां खेले गये मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले राउंड में अंकिता और दीपिका केवल सात अंक ही हासिल कर पाईं। हालांकि भजन कौर ने 10 अंक हासिल करते हुए टीम की उम्मीदों के जिंदा रखा। दूसरी तरफ से नीदरलैंड की टीम ने नौ और और अंक बटोरे और 52-51 से जीत कर दो अंक अर्जित कर लिए। भारत ने इस राउंड में कुल (7, 10, 7, 9, 9, 9) तो वहीं नीदरलैंड ने (9, 8, 9, 9, 9, 8) अंक जुटाए।