चंडीगढ़, 15 जनवरी (कड़वा सत्य) डॉजबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया एशियन डॉजबॉल फेडरेशन और वर्ल्ड डॉजबॉल के तत्वावधान में 21 से 24 जनवरी तक रियाद, सऊदी अरब में एशियन डॉजबॉल चैंपियनशिप 2024 में भाग लेने के लिए भारतीय डॉजबॉल टीम भेज रहा है।
डॉजबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने चंडीगढ़ के डॉजबॉल खिलाड़ी दमन धीमान को भारतीय टीम में चुना है।वह अंकुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 14, चंडीगढ़ में 12वीं कक्षा में पढ़ रहा है। यह चयन अक्टूबर, 2023 में पानीपत, हरियाणा में आयोजित चयन परीक्षणों के दौरान उनके अद्भुत प्रदर्शन पर किया गया है।