नयी दिल्ली 21 अगस्त (कड़वा सत्य) भारतीय महिला बॉस्केटबॉल खिलाड़ी आहना जॉर्ज, अनाया भावसार और गुंजन मंत्री की तिगड़ी का कहना है कि हंगरी के डेब्रेसेन में 26 से 30 अगस्त होने वाली अंडर-18 बॉस्केटबॉल विश्वकप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अन्य टीमों को कड़ी टक्कर देंगे।
आहना ने साई मीडिया से बातचीत में कहा, “हम भले ही कमजोर हों, लेकिन मैं स्वयं को, अपनी टीम को और पूरे देश को यह साबित करना चाहती हूँ कि भारत एक मजबूत टीम है। हम निश्चित रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए किर्गिस्तान, युगांडा, चीन और जापान को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। ”