पॉचेफ्सट्रूम 30 जनवरी (कड़वा सत्य) अहमद हसन की नाबाद 57 रनों की पारी बदौलत पाकिस्तान ने मंगलवार को आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के सुपर सिक्स मुकाबले में आयरलैंड को तीन विकेट से हरा दिया है।
181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को पांचवें ओवर में शाहजेब खान के 11 रन के रूप में पहला झटका लगा। अगले ही ओवर में शमील हुसैन सात पर ओलिवर ने पवेलियन भेज दिया। अज़ान अवैस 21 रन, कप्तान साद बेग 25 रन, हारून अरशद 25रन और उबैद शाह आठ रन बनाकर आउट हुये। अहमद हसन 57 रन और अली अस्फाद नौ रन बनाकर नाबाद रहे। अहमद हसन ने अपनी 57 रनों की पारी में सात चौके लगाये। पाकिस्तान ने 43.4 ओवर में सात विकेट पर 182 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।