ब्लूमफोंटेन 02 फरवरी (कड़वा सत्य) सचिन और उदय की शतकीय पारी के बाद सौमी पांडे चार विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को अंडर-19 विश्वकप के गुप एक के सुपर सिक्स मुकाबले में नेपाल को 132 रनों से हरा दिया है।
298 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की ओर से दीपक बोहरा और अर्जुन कुमाल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 48 रनों की साझेदारी की। दीपक 22 रन और अर्जुन 26 रन बनाकर आउट हुये। कप्तान देव खनाल सर्वाधिक 33 रन बनाकर आउट हुये उसके बाद आकाश चांद 18 रन, दुर्गेश गुप्ता 29 रन ने हार के अंतर को कम करने का प्रयास किया। शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका और पूरी टीम नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी।