नयी दिल्ली, 03 अक्टूबर (कड़वा सत्य) सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र में नवीनतम तकनीकी तथा ग्रीन ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय निधि हासिल करने जैसे उपाय में वैश्विक सहयोग के वास्ते अंतरराराष्ट्रीय ऊर्जा हब में शामिल होने के प्रताव को मंजूर कर लिया है।
सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि इस निर्णय से देश को इस हब के 16 अन्य देशों के साथ शामिल होने का अवसर मिलेगा और नवीन ऊर्जा क्षेत्र में नवोन्मेषण को साझा करने में मदद मिलेगी और इससे भारतीय ऊर्जा विशेषज्ञ अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे नवीन तकनीकी ज्ञान से आसानी से परिचित हो सकेंगे।