नयी दिल्ली 26 जून (कड़वा सत्य) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के अवसर खादी एवं ग् ोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने कई सरकारी विभागों को 8.67 करोड़ रुपये के खादी योग वस्त्र और चटाई की आपूर्ति की है।
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्याेग मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि 21 जून को मनाए गए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केवीआईसी ने देश भर में 55 खादी संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों को 8,67,87,380 रुपये मूल्य के 1,09,022 योग चटाई और 63,700 योग पोशाक बेचीं।