रांची, 09 अप्रैल (कड़वा सत्य) झारखंड सरकार खेल विभाग द्वारा संचालित आवासीय हॉकी प्रशिक्षण केंद्र सिमडेगा में विगत 15 वर्षो से अधिक समय तक प्रशिक्षक के रूप में सेवा देने वाली हॉकी कोच प्रतिमा बरवा का स्थानांतरण पिछले माह उनके गृह जिला खूंटी स्थित आवासीय सेंटर खूंटी में हो गया और वे वहा योगदान भी दे चुकी है।
खूंटी में योगदान देने के बाद अपना समान वैगरह लेने के लिए सिमडेगा आयु तब उन्हें जिला प्रशासन सिमडेगा की ओर से खेल विभाग, हॉकी सिमडेगा और हॉकी खिलाड़ियों ने एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान पूर्वक विदाई दिया।