नयी दिल्ली 14 जून (कड़वा सत्य) तीन बार की ओलंपियन दीपिका कुमारी की अगुवाई में भारतीय तीरंदाजी टीम शुक्रवार से तुर्की के अंताल्या में शुरू होने वाले आखिरी क्वालीफायर टूर्नामेंट में पेरिस ओलंपिक कोटा के लिए प्रतिस्पर्धा करेगी।
अंतिम विश्व ओलंपिक तीरंदाजी क्वालीफायर में महिला टीमों के लिए कुल चार कोटा, रिकर्व पुरुष टीमों के लिए तीन और प्रति लिंग (जेंडर) के लिए दो व्यक्तिगत कोटा की स्पर्धा होगी। प्रत्येक देश हालांकि इस आयोजन में केवल एक टीम या एक व्यक्तिगत कोटा सुरक्षित कर सकता है।