नयी दिल्ली, 06 अगस्त (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद निशिकांत दुबे के उस बयान को झूठ करार दिया है जिसमें उन्होंने लोकसभा में मंगलवार को कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उद्योगपति मुकेश अम्बानी के बेटे के विवाह में शामिल हुई थीं।
कांग्रेस पार्टी ने श्री दुबे के इस बयान को सरासर झूठ बताया और स्पष्ट किया कि अम्बानी के बेटे के विवाह के दिन श्रीमती वाड्रा देश में ही नहीं थीं। भाजपा सांसद ने सदन में झूठ बोला है और इस झूठ के लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।