मुंबई 29 जनवरी (कड़वा सत्य) अडानी समूह के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट्स ने चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,620 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 1,091 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में दोगुना से अधिक है।
कंपनी ने आज शेयर बाजारों को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के दौरान उसका परिचालन राजस्व 8,415 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 8,052 करोड़ रुपये की तुलना में 4.5 प्रतिशत अधिक है।