नयी दिल्ली, 06 फरवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की ओर से 26 जनवरी को पंजाब के अमृतसर में हेरिटेज स्ट्रीट पर टाउन हॉल के बाहर स्थित भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ हुई बर्बरता की जांच के लिए गठित पैनल ने इसकी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से पड़ताल कराने की सिफारिश की है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार समिति ने आज अपनी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष को सौंपी और साथ ही उन्हें मामले की जांच के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
समिति ने अमृतसर में रविदास मंदिर और वाल्मीकि मंदिर में अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। समिति ने इस घटना की एनआईए द्वारा जांच किये जाने की सिफारिश की है।
सूत्रों के अनुसार इस मामले में सामुदायिक तनाव और हिंसा की साजिश थी।
,
कड़वा सत्य