हैदराबाद, 18 जनवरी (कड़वा सत्य) अकासा एयर ने 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया है, जिससे एयरलाइन के विमानों की कुल संख्या बढ़कर 226 विमानों की हो जायेगी।
एयरलाइन ने गुरुवार को जेट खरीद ऑर्डर की घोषणा यहां आयोजित विंग्स इंडिया द्विवार्षिक एयर शो में की। उसने कहा, “इस मील के पत्थर की घोषणा के साथ, भारत में किसी एयरशो में की गयी अपनी तरह की इस पहली घोषणा के साथ, अकासा एयर नागरिक उड्डयन के इतिहास में परिचालन शुरू करने के 17 महीने के भीतर 200 से अधिक विमानों के ऑर्डर बुक तक पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय एयरलाइन बन गयी है।”