हैदराबाद, 29 अक्टूबर (कड़वा सत्य) दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगास्टार चिरंजीवी को प्रतिष्ठित अक्किनेनी नागेश्वर राव राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
चिरंजीवी को सोमवार को हैदराबाद में प्रतिष्ठित अक्किनेनी नागेश्वर राव राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चिरंजीवी को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार स्वीकार करने के बाद चिरंजीवी ने अमिताभ के पैर छुए। अक्किनेनी इंटरनेशनल फाउंडेशन ने भारतीय सिनेमा में कलाकारों के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए 2005 में इस पुरस्कार की स्थापना की थी।
इस साल इस कार्यक्रम में तेलुगु सिनेमा के दिग्गज और अभिनेता नागार्जुन के पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव की 100वीं जयंती मनाई गई।इस समारोह में अमिताभ बच्चन चिरंजीवी की मां से आशीर्वाद लेते हुए नजर आए। नागार्जुन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में तेलुगु फिल्म उद्योग की कई नामी हस्तियों ने भाग लिया। नानी, ब्रह्मानंदम, चरण, प्रकाश राज, ्या कृष्णन और कई अन्य कलाकार एएनआर की 100वीं जयंती मनाने के लिए एकत्रित हुए। इस कार्यक्रम में नागा चैतन्य और उनकी मंगेतर शोभिता धुलिपाला भी मौजूद थी।
अमिताभ बच्चन ने एक्स पर समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,’भावनाओं और पुरानी यादों से भरी एक शाम… परिवार और इंडस्ट्री एएनआर नागेश्वर राव को उनकी 100वीं जयंती पर ंजलि अर्पित करते हैं… मुझे इस शाम का हिस्सा बनाने के लिए नाग का बहुत-बहुत आभार और चिरंजीवी आपको एएनआर पुरस्कार प्रदान करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।’
कड़वा सत्य