चंड़ीगढ़ 30 जनवरी (कड़वा सत्य) पंजाब के एथलीट अक्षदीप सिंह ने राष्ट्रीय ओपन रेस-वॉकिंग प्रतियोगिता में पुरुषों की 20 किमी का अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए खिताब बरकरार रखा। वहीं, सूरज पंवार 1:19:43 समय के साथ रजत पदक जीतते हुए मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में प्रवेश मानक को पूरा कर लिया है।
आज यहां आयोजित 23 वर्षीय पंवार ने एक घंटा, 19 मिनट और 43 सेकेंड (1:19:43) का समय लेकर रजत पदक जीता। पंवार पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक स्पर्धा में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले चौथे भारतीय हैं।