मुंबई, 06 फरवरी (कड़वा सत्य)अक्षय ओबेरॉय ने वोल्वो सी40 खरीदकर अपनी लंबे समय से चली आ रही इच्छा पूरी कर ली है।
अक्ष्य ओबेरॉय ने शानदार वोल्वो सी 40 खरीदी है। यह खास खरीदारी 10 साल बाद हुई है। इससे पहले, अक्षय ने अपनी कार को खुद डिज़ाइन और कस्टमाइज़ किया था, जो उनके रचनात्मक सोच और गाड़ियों के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है। बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का का दिल जीतने वाले अक्षय ने अपनी पत्नी ज्योति का आभार जताया, जो हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं, और अपने फैंस को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें ढ़ेर सारा प्यार और समर्थन दिया।
अपनी खुशी जाहिर करते हुए अक्षय ने कहा, वोल्वोसी 40 खरीदना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। दस साल पहले मैंने खुद अपनी कार डिज़ाइन की थी, लेकिन इस बार मैंने खुद को इस लग्ज़री कार से पुरस्कृत करने का फैसला किया। यह मेरी मेहनत और करियर में हुई तरक्की का प्रतीक है। मैं अपनी पत्नी ज्योति का दिल से शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने हर उतार-चढ़ाव में मेरा साथ दिया, और मेरे फैंस का भी, जिनका प्यार और समर्थन मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। यह उपलब्धि आप सभी को समर्पित है।
कड़वा सत्य